माँ
माँ तेरे हैं अनेक नाम,
जैसे आई , मम्मी , मदर और मॉम।
तेरा दिल है माँ के सामान ,
पिघल जाए देख दुखी संतान।
गलतियां हुई तो डांटा भी तूने बहुत ,
पर फूटकर रोए तो आंसू भी तूने पोछे सतत।
आज भी मुसीबत और डर में मम्मी ही चिल्लाते हैं ,
क्योंकि तेरे प्यार की शक्ति से भूत भी भाग जाते हैं।
माता के बिना जग हो जायेगा सूना ,
इसलिए इनका सम्मान कभी करना न भूलना।
अपना सुख भूलकर तूने किया सबके लिए अपना जीवन अर्पण,
तेरे सम्मान में सारी दुनिया झुके फिर भी है कम।
हमारा जीवन तुझसे शुरू तुझमें ख़तम ,
भूल हुई हमसे तो माफ़ कर देना तुम।
जैसे आई , मम्मी , मदर और मॉम।
तेरा दिल है माँ के सामान ,
पिघल जाए देख दुखी संतान।
गलतियां हुई तो डांटा भी तूने बहुत ,
पर फूटकर रोए तो आंसू भी तूने पोछे सतत।
आज भी मुसीबत और डर में मम्मी ही चिल्लाते हैं ,
क्योंकि तेरे प्यार की शक्ति से भूत भी भाग जाते हैं।
माता के बिना जग हो जायेगा सूना ,
इसलिए इनका सम्मान कभी करना न भूलना।
अपना सुख भूलकर तूने किया सबके लिए अपना जीवन अर्पण,
तेरे सम्मान में सारी दुनिया झुके फिर भी है कम।
हमारा जीवन तुझसे शुरू तुझमें ख़तम ,
भूल हुई हमसे तो माफ़ कर देना तुम।
Comments
Post a Comment